UP में 23 नवंबर से खुलेंगे विश्वविद्यालय, इन नियमों को करना होगा पालन

Edited By Umakant yadav,Updated: 17 Nov, 2020 07:40 PM

universities to open in up from november 23 these rules have to be followed

उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवम्बर से निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयो को खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 23 नवम्बर से सभी विश्वविद्यालयों में नियमित पठन पाठन...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवम्बर से निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयो को खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 23 नवम्बर से सभी विश्वविद्यालयों में नियमित पठन पाठन का कार्य शुरू हो जायेगा हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन को कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा। कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकेगा।

इस दौरान विद्यार्थियों के बीच में छह फिट की दूरी बनाये रखनी होगी। छात्रों और शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु इंस्टाल करना जरूरी होगा। बीमारी की हालत में छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश निषेध होगा।       

उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी कमरा साझा नहीं कर सकेंगे। छात्रावास की कैटीन में भी नियमित अंतराल में कम छात्र-छात्राओं को खाना परोसा जायेगा और इस दौरान साज सफाई का पूरा ध्यान रखना जरूरी होगा। शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण के लिये छात्रों को प्रोत्साहित करना होगा। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!