Edited By Ramkesh,Updated: 30 Nov, 2020 06:00 PM

कोविड 19 जैसी खतरनाक बीमारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार ड्यूटी पर रहे मुस्तैद पुलिस कर्मी आज एक वीडियो वायरल जनता से न्याय की गुहा र लगा रहा है।
लखनऊ: कोविड 19 जैसी खतरनाक बीमारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार ड्यूटी पर रहे मुस्तैद पुलिस कर्मी ने आज एक वीडियो वायरल कर जनता से न्याय की गुहार लगा रहा है। दरअसल डायल 112 में तैनात आरक्षी जय प्रकाश सरोज की मां का देहांत हो गया है। तेरही संस्कार में सिपाही जाना चाहता है। इसके लिए कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। परंतु सिपाही को छुट्टी नहीं मिल सका जिससे आहत सिपाही ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी। साथ ही CP डीके ठाकुर से न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि आरक्षी जय प्रकाश सरोज 112 में तैनात है। उसकी माता का देहांत हो गया है। हिन्दू धर्म के अनुसार तेरही संसकार 2 दिसम्बर को सुनिश्चित है। जिससे सिपाही छुट्टी के लिए SP ऑफिस में गया हुआ था। सिपाही का आरोप है कि SP ऑफिस में तैनात एसआई ने डाट कर भगा दिया साथ ही बोला छुट्टी नहीं मिलेगी। जिससे आहत सिपाही ने आत्महत्या की धमकी देते हुए वीडियो वायरल की है।