Edited By Imran,Updated: 13 Dec, 2024 02:41 PM
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संपर्क के शक में एनआईए और एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात मीरगंज के गांव सहजना में छापा मारकर दो युवकों को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग कमरों में कई घंटे पूछताछ की।
बरेली (जावेद खान) : आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संपर्क के शक में एनआईए और एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात मीरगंज के गांव सहजना में छापा मारकर दो युवकों को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग कमरों में कई घंटे पूछताछ करने के साथ उनके मोबाइल चेक किए और घर में मौजूद किताबों की भी जांच की। कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर दोनों को छोड़कर टीम लौट गई। हालांकि उनके पास मिले दस्तावेज साथ ले गई।
यूपी समेत देश के आठ राज्यों में NIA के छापे
एनआईए ने यूपी समेत देश के आठ राज्यों में छापे मारे हैं। पिछले दिनों शेख सुल्तान सलाहुद्दीन उर्फ अयूबी नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया था। बुधवार देर रात एनआईए के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एक टीम ने मीरगंज के गांव सहजना में भी दो अलग-अलग घरों में छापा मारकर दो युवकों को उठा लिया। परिजनों ने विरोध किया तो टीम दोनों युवकों को थाना मीरगंज ले आई जहां उनसे छह घंटे तक पूछताछ की।
लंबी पूछताछ के बाद भी दोनों युवकों के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला तो उन्हें छोड़ दिया लेकिन उनके घर से बरामद दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है। छापा मारने के दौरान गवाही के लिए एनआईए टीम ने दो प्रशासन के कर्मचारियों और सुरक्षा के लिए पुलिस बल को साथ लेकर गई थी।
पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों को रखा दूर
टीम ने छापा मारने के बाद पहले करीब आधा घंटे तक दोनों युवकों से उनके घर में ही पूछताछ की। इसके बाद उन्हें थाना मीरगंज ले गई। यहां भी काफी देर तक पूछताछ जारी रही। पूछताछ के दौरान टीम ने पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों को दूर रखा।