latest Mehndi Designs simple: शादियों में दुल्हन के लिए बेस्ट मेहंदी, ट्रेंड में चल रहा है ये latest डिजाइन

Edited By Imran,Updated: 30 Apr, 2025 02:46 PM

trending mehndi designs simple

mehndi design simple: प्रदेश में अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, शादियों में कई लोग मेहंदी के डिजाइन को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन यहां पर आपको सिंपल मेहंदी लगाने के लिए कई सैंपल मिलेंगे।

mehndi design simple: प्रदेश में अब शादियों का सीजन चल रहा है, शादियों में कई लोग मेहंदी के डिजाइन को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन यहां पर आपको सिंपल मेहंदी लगाने के लिए कई सैंपल मिलेंगे।

1. ट्रेडिशनल राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन (Traditional Rajasthani Mehndi Design)

किसी भी प्रोग्राम, शादी, उत्सव में अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन परफेक्ट चॉइस है। इसमें दुल्हा-दुल्हन के फेस, हाथी, मोर और फूलों के बारीक पैटर्न होते हैं जो हाथों को भव्यता देते हैं।
PunjabKesari

2. अरेबिक स्टाइल फुल हैंड मेहंदी (Arabic Full Hand Mehndi)

आगर आपको  हल्की और बारिक मेहंदी पंसद है तो आपके लिए अरेबिक मेहंदी ब्राइड्स यूज करना चाहिए क्योंकि आजकल यह ट्रेंड में चल रहा है। इसकी खासियत है बोल्ड और घुमावदार पैटर्न, जो हाथों को लंबा और खूबसूरत दिखाते हैं।
PunjabKesari

3. फ्लोरल जाल मेहंदी डिज़ाइन (Floral Jaali Mehndi Design)

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मेंहंदी डिजाइन है जो फूलों और जाल के सुंदर संयोजन से तैयार यह डिज़ाइन बेहद आकर्षक लगती है। यह न सिर्फ मॉडर्न ब्राइड्स बल्कि ट्रेडिशनल लुक चाहने वाली दुल्हनों के लिए भी परफेक्ट है।
PunjabKesari

4. पोट्रेट ब्राइडल मेहंदी (Portrait Bridal Mehndi)

आजकल दुल्हनों के बीच अपने प्यार की कहानी या दूल्हा-दुल्हन का स्केच मेहंदी में बनवाने का ट्रेंड है। पोट्रेट मेहंदी डिज़ाइन हाथों को एक पर्सनल टच देता है और हर किसी का ध्यान खींचता है।

PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!