मेरठ में 8वीं के छात्र की दर्दनाक मौत! बाथरूम में फिसला, आई-कार्ड नल में फंसा—और कुछ ही सेकंड में थम गई मासूम की सांसें!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 12:54 PM

tragic accident in meerut 13 year old boy dies after slipping in bathroom

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते सोमवार देर शाम एक बेहद दुखद घटना हो गई। कंकरखेड़ा के सैनिक विहार कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के लक्ष्य की बाथरूम में हुई एक मामूली-सी चूक ने उसकी....

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते सोमवार देर शाम एक बेहद दुखद घटना हो गई। कंकरखेड़ा के सैनिक विहार कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के लक्ष्य की बाथरूम में हुई एक मामूली-सी चूक ने उसकी जान ले ली।

कैसे हुआ हादसा?
लक्ष्य रोज की तरह स्कूल से वापस आने के बाद ट्यूशन गया था। ट्यूशन के लिए जाते समय वह अपना स्कूल आई-कार्ड उतारना भूल गया। ट्यूशन से लौटकर वह बाथरूम में कपड़े बदलने गया। बाथरूम की फर्श पर पानी था, जिस वजह से उसका पैर फिसल गया। गिरते समय उसकी गर्दन में पड़ा आई-कार्ड का फीता बाथरूम के नल की टोंटी में फंस गया। फीता गले में कसता चला गया और कुछ ही पलों में लक्ष्य की सांसें रुक गईं। परिवार ने जब उसे देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

होनहार छात्र था लक्ष्य
लक्ष्य, जो कक्षा 8 में आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ता था, त्रिपुरा में तैनात बीएसएफ जवान दीपक बालियान का इकलौता बेटा था। मामले की खबर सुनकर उसकी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। त्रिपुरा में मौजूद पिता को जब घटना का पता चला, तो वे भी सदमे में रह गए।

पुलिस क्या कह रही है?
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर के अनुसार, शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि फिसलने और आई-कार्ड के रिबन के गले में फंसने से ही बच्चे की मौत हुई। बच्चे के पिता शुरू में पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे और पुलिस से अनुरोध भी किया, लेकिन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने परिवार को समझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!