Traffic plan: आज से 2 जनवरी तक वृंदावन में वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश, श्रद्धालुओं के लिए ये है खास व्यवस्था?

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Jan, 2021 12:31 PM

traffic plan from today to january 2 vehicles not be able to enter vrindavan

नव वर्ष पर देश विदेश से तीर्थनगरी वृंदावन व मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। वृंदावन के सभी प्रवेश मार्गों को श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रवेश मार्गों पर पार्किंग स्थल...

मथुरा: नव वर्ष पर देश विदेश से तीर्थनगरी वृंदावन व मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। वृंदावन के सभी प्रवेश मार्गों को श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रवेश मार्गों पर पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को सुरक्षित खड़ा कर श्रद्धालु ई-रिक्शा से ही बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। वृंदावन के सभी प्रवेश मार्ग आज यानि 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक बंद रहेंगे।

PunjabKesari
एसपी यातायात कमलकिशोर ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन मथुरा में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी एवं श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 31-12-2020 से 02- 01-2021 तक वृन्दावन मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होंगी।

PunjabKesari
प्रतिबंधित मार्ग
1- छटीकरा- वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
2-
मथुरा- वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
3- पानी गांव से वृन्दावन मार्ग पर पानी गाँव पुल से वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

PunjabKesari
पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे-

  • पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)
  • पानी घाट तिराहा पार्किंग
  • मंडी पार्किंग
  • दारुक पार्किंग
  • टीएफसी मैदान पार्किंग
     

PunjabKesari
मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल-

  • दारुक पार्किंग
  • ळाउ मैदान पार्किंग
  • चौहान पार्किंग
  • मंडी पार्किंग


हाईवे छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल-

  • माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग -प्रथम (बड़े वाहन)
  • माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग- द्वतीय (बड़े वाहन)
  • रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
  • मल्टीलेबल पार्किंग (छोटे वाहन)
  • अन्नपूर्णा पार्किंग (छोटे वाहन)
  • प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग
  • हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग
  • ई-रिक्शा स्टैंड
  • अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग
  • जादोन पार्किंग

PunjabKesari
रुट डायवर्जन
यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए ठऌ2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए संचालित होंगे।
इसी प्रकार ठऌ2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे की ओर संचालित होंगें ।
गोकुल रेस्टोरेंट से सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन टाऊनशिप से गोकुल बैराज लक्ष्मी नगर होकर संचालित होंगे।

श्रद्धालुओं के लिए यह रहेगी यातायात व्यवस्था

  • कस्बा वृन्दावन में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा।
  • बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा जायेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!