Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Dec, 2025 07:44 PM

ब्राज़ील के मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और इंटरनेशनल वॉयस-ओवर आर्टिस्ट टोनी जर्मेनो का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। साओ पाउलो स्थित अपने घर में हुए एक हादसे ने इस प्रतिभाशाली कलाकार की जिंदगी छीन ली। उनकी...
UP Desk : ब्राज़ील के मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और इंटरनेशनल वॉयस-ओवर आर्टिस्ट टोनी जर्मेनो का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। साओ पाउलो स्थित अपने घर में हुए एक हादसे ने इस प्रतिभाशाली कलाकार की जिंदगी छीन ली। उनकी मृत्यु की पुष्टि उनके प्रतिनिधि और स्थानीय मीडिया ने की है।
घर में हुए हादसे ने ली जान
जानकारी के मुताबिक, टोनी जर्मेनो अपने माता-पिता के साओ पाउलो स्थित घर में रेनोवेशन का काम करवा रहे थे और इसी दौरान वहीं रह रहे थे। इसी काम के दौरान वे संतुलन खोकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। कई प्रयासों के बावजूद चोटें इतनी गहरी थीं कि टोनी जर्मेनो जीवन की लड़ाई नहीं जीत सके। स्थानीय अखबार Folha de S. Paulo सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढें : 19 Minute Viral MMS: Video शेयर करने वालों को होगी सालों की जेल! देखने वाले भी... अगर आपने भी ये कंटेंट देखा तो बुरी तरह फंसेंगे; जानें सब कुछ
19 Minute Viral MMS : सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होना आज के युवाओं के लिए ट्रेंड और पहचान दोनों बन गया है, लेकिन कभी-कभी यही वायरल चाहत भारी मुसीबत का कारण भी बन जाती है। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक कीवर्ड तेजी से चर्चा में है-“viral video 19 minute 34 seconds”। इसके साथ ही viral video 19, 19 minute viral video link जैसे कीवर्ड भी ट्रेंड में बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि एक लड़का और लड़की का 19 मिनट से ज्यादा का कथित वीडियो इंटरनेट पर शेयर हो रहा है और गॉसिप का केंद्र बन गया है.... पढें पूरी खबर....