Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Nov, 2024 12:10 AM
जनपद बुलन्दशहर में गुरूवार को रात्रि डीसीएम ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है।
Bulandshahr News: जनपद बुलन्दशहर में गुरूवार को रात्रि डीसीएम ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद के गांव मचकोली स्थित मंदिर में माता रानी की चाओ चढ़ाने के बाद एक ही परिवार के आठ सदस्य ऑटो रिक्शा द्वारा अपने घर के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच रात्रि 8:00 जब श्रद्धालुओं से भरा ऑटो जब कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कुंडवल बनारस के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक ने अपना संतुलन खोते हुए ओटो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल भर्ती कर दिया है। मरने वालों में देवरानीस जेठानी और बहू शामिल है। वहीं मृतक महिलाओं के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। लोगों को समझा-बुझकर जो ग्रामीणों की मांग थी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खुलवा दिया है।