Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Dec, 2024 11:19 AM
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि संसद सत्र की शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी ने इस घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है...
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि संसद सत्र की शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी ने इस घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है, लेकिन सदन ठीक से नहीं चल पाया। बावजूद इसके, उनकी मांग वही है। उन्होंने कहा कि वे संभल की घटना पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं।
'संभल की हिंसा भाजपा की सोची-समझी साजिश है'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि वहां के अधिकारी बिना किसी नियम के काम कर रहे हैं, जैसे कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हों। उन्होंने यह भी कहा कि संभल की हिंसा भाजपा की सोची-समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य लोगों को अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे।
यह भी देखें...