Edited By Purnima Singh,Updated: 27 May, 2025 01:29 PM

भारत में राशन कार्ड लाखों परिवारों के लिए जीवन रेखा की तरह है। यह न सिर्फ लोगों को सस्ता या मुफ्त अनाज दिलाता है, बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी मदद करता है......
लखनऊ : भारत में राशन कार्ड लाखों परिवारों के लिए जीवन रेखा की तरह है। यह न सिर्फ लोगों को सस्ता या मुफ्त अनाज दिलाता है, बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी मदद करता है। राशन कार्ड भारतवासियों के लिए एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है।
राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने राशन वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए एक नया नियम लागू किया है। आपूर्ति विभाग की ओर से सभी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्यों की ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कंज्यूमर) कराई जा रही है। इसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ई-केवाईसी से वंचित उपभोक्ताओं को 30 जून 2025 तक अपने राशन कार्ड की e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक- नो योर कस्टमर) प्रक्रिया पूरी करानी होगी। अगर समय रहते इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया तो आपका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा। फिर आपको मुफ्त या सस्ता राशन मिलना बंद हो जाएगा।
राशन कार्ड e-KYC कैसे कराएं?
राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराना कोई जटिल काम नहीं है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पूरा किया जा सकता है। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपको अपने नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा। वहां आपको अपना राशन कार्ड और सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड साथ ले जाने होंगे। राशन दुकान पर मौजूद POS मशीन के जरिए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (जैसे अंगूठे का निशान या चेहरे की स्कैनिंग) किया जाएगा। इसके बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ई-केवाईसी कराने के लिए कोटेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। सदस्य देश में कहीं भी रहकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आप ‘Mera Ration’ या ‘Aadhaar Face RD’ जैसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना आधार नंबर डालें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें। फिर चेहरे की स्कैनिंग के लिए कैमरा ऑन करके प्रक्रिया पूरी करें।