Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 08:48 AM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक आईएएस अफसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वकीलों के बीच माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते नजर आ रहे हैं। यह घटना काफी चर्चा में है और लोगों के बीच इस पर...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक आईएएस अफसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वकीलों के बीच माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते नजर आ रहे हैं। यह घटना काफी चर्चा में है और लोगों के बीच इस पर अलग-अलग राय बनी हुई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही जिन्हें हाल ही में पुवाया का एसडीएम बनाया गया है, बीते मंगलवार निरीक्षण के लिए निकली थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था। इस पर वह नाराज हो गईं और उस व्यक्ति को उठक-बैठक लगवा दी। इसके बाद वकीलों ने इस घटना पर आपत्ति जताई और हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया। जब अफसर रिंकू सिंह राही वकीलों के बीच पहुंचीं, तो उन्होंने माफी मांगते हुए खुद भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। उनका कहना था कि यदि कोई गलती करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए ताकि वह फिर गलती ना करे। उन्होंने अपनी बात समझाने के लिए यह तरीका अपनाया।
अफसर की बात
आईएएस रिंकू सिंह राही ने कहा कि गलत करने वाले को दंड मिलना चाहिए ताकि वह दोबारा गलती ना करे। मैं यह समझाने के लिए खुद भी उठक-बैठक कर रही हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सब उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए किया है।
वकीलों की प्रतिक्रिया
वकीलों ने अफसर की माफी स्वीकार कर ली और धरना समाप्त कर दिया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे प्रशासन की कड़ी कार्रवाई और संवेदनशीलता बता रहे हैं, तो कई लोग इसे अधिकारियों की गरिमा पर हमला मान रहे हैं।