Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 02:38 PM

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के महिला थाने के बाहर बीते मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पति-पत्नी के पारिवारिक झगड़े को सुलझाने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। थाने के अंदर शांतिपूर्ण ढंग से सुलह हुई थी, लेकिन बाहर...
Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के महिला थाने के बाहर बीते मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पति-पत्नी के पारिवारिक झगड़े को सुलझाने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। थाने के अंदर शांतिपूर्ण ढंग से सुलह हुई थी, लेकिन बाहर निकलते ही दोनों परिवार भिड़ गए। इस झगड़े में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हैरानी की बात यह रही कि घटना महिला थाने के सामने हुई, लेकिन वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला देवरिया जिले के बहोर गांव के रहने वाले सूरज सोनकर और उनकी पत्नी से जुड़ा है। दोनों के बीच कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर पत्नी अपने मायके, देवरिया शहर आ गई और पति सूरज पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को बीते मंगलवार को थाने बुलाया और समझौते की कोशिश की। थाने के अंदर दोनों ने बातचीत की और पत्नी दोबारा ससुराल जाने को तैयार हो गई।
थाने से बाहर निकलते ही शुरू हुआ बवाल
थाने के अंदर सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन बाहर आते ही पति सूरज ने अपनी पत्नी से तेज आवाज में कुछ कह दिया। इस पर महिला के पिता, भाई और अन्य परिजन भड़क उठे। देखते ही देखते सूरज के छोटे भाई संदीप सोनकर, जो कि गांव के ग्राम प्रधान भी हैं, पर हमला कर दिया गया। परिजनों ने संदीप की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने संदीप का नकली बाल (बिग) खींच लिया और लात-घूंसे बरसाए। लोगों के बीच मौजूद भीड़ ने संदीप को जमीन पर गिराकर पीटा। इस हमले में संदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
घायल संदीप सोनकर ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पूरा हंगामा महिला थाने के बाहर हुआ, लेकिन पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। आरोपियों ने खुलेआम हमला किया और भाग निकले।
FIR दर्ज, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। संदीप सोनकर की तहरीर पर महिला के पिता, भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और शांति भंग करने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पूरी पहचान की जा सके।
क्या बोले घायल प्रधान?
संदीप सोनकर ने कहा कि मैं अपने भाई के साथ सुलह के इरादे से थाने गया था। हमने पुलिस की मौजूदगी में संयम दिखाया, लेकिन जैसे ही बाहर निकले, पत्नी के भाई और अन्य परिजनों ने हमला कर दिया। उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा, यहां तक कि मेरे सिर से नकली बाल भी खींच लिए।