Weather Update: UP में आज होगी मूसलाधार बारिश; इन 56 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Jul, 2025 09:00 AM

weather update there will be heavy rain in up today

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। यहां पर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो जाएगा...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। यहां पर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।

PunjabKesari
कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा 

बता दें कि राज्य के कई जिलों में बारिश की वजह से नदिया, नाले उफना गए है। जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा से मात्र 14 सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर में वृद्धि के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सामनेघाट, मारुति नगर, दनियालपुर, हुकुलगंज, नक्खीघाट, ढेलवरिया और ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। यमुना का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

PunjabKesari 
आज इन इलाकों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 56 जिलों में बारिश होगी। जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आसपास के इलाकों में बारिश होगी और साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके इलावा कई इलाकों में तेज धूप भी खिलेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!