पानी की बोतल ने ली जान! WagonR के ब्रेक पैडल में फंसी तो ट्राला में जा घुसी गाड़ी, 2 व्यापारी दोस्तों की दर्दनाक मौत, Car में भूलकर न छोड़ें ऐसी चीजें

Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Jul, 2025 06:39 PM

when the brake pedal of wagonr got stuck the car rammed into a trailer

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पानी की बोतल ने मेरठ के दो व्यापारी दोस्तों की जान ले ली। हादसा कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं...

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पानी की बोतल ने मेरठ के दो व्यापारी दोस्तों की जान ले ली। हादसा कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

ट्रॉला में पीछे से जा घुसी WagonR 
दरअसल, दोनों दोस्त कार से जा रहे थे कि तभी उसमें पड़ी एक पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे आकर फंस गई। जिसके चलते ब्रेक ना लग पाया और उनकी कार एक्सप्रेसवे किनारे खड़े ट्रॉला में घुस गई। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पलवल के थाना चांदहट को सोमवार शाम सूचना मिली कि केजीपी पर एक WagonR ने ट्रॉला को पीछे से टक्कर मार दी है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। 

जन्माष्टमी के लिए दुकान का समान लेने जा रहे थे दोनों दोस्त 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि मृतक दोनों शख्स दोस्त थे। दोनों मेरठ के रहने वाले अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल थे। अभिनव का जहां मेरठ में बुक स्टोर है, वहीं अमित की पूजा पाठ की सामग्री की दुकान है। आने वाली जन्माष्टमी के चलते अमित को अपनी दुकान के लिए समान लेना था तो उन्होंने मथुरा - वृंदावन जाने का प्लान बनाया था। जिसके बाद दोनों कार में सवार होकर चल दिए और यह हादसा हो गया।

काफी ज्यादा थी कार की स्पीड - जांच अधिकारी 
जांच अधिकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार की स्पीड काफी ज्यादा रही होगी क्योंकि आधी से ज्यादा कार ट्रॉला में घुस गई थी। जिसके चलते दोनों सवारों की बॉडी भी काफी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी। कार के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ड्राइवर के पैर के पास पानी की बोतल थी। जिससे यह अनुमान लगता है कि संभवतः पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे आ जाने से यह हादसा हो गया। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!