कारगिल विजय दिवस पर बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्त अग्निवीरों को यूपी में 20% आरक्षण देगी योगी सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jul, 2025 01:01 PM

big gift on kargil vijay diwas yogi government will give 20 reservation

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब यूपी पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा।

लखनऊ: कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब यूपी पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा। लखनऊ में आयोजित 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह में सीएम योगी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, लेकिन भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

 

अमेरिका समेत किसी भी विश्व शक्ति के दबाव में नहीं झुका भारत 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्र में, जहां दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री तक पहुंचता है, भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,“अमेरिका समेत किसी भी विश्व शक्ति के दबाव में भारत नहीं झुका था।”

पाकिस्तान को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का सैन्य पराक्रम आज भी उतना ही मजबूत है और यदि फिर किसी ने नजर उठाई, तो अंजाम पहले से भी अधिक गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि "कारगिल युद्ध भारत की सैन्य शक्ति और संकल्प का प्रतीक है।"

अग्निवीरों को मिलेगा भविष्य का भरोसा
यूपी सरकार के इस नए फैसले से अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले युवाओं को भविष्य की सुरक्षा मिलेगी और उनका पुनर्समायोजन राज्य पुलिस बल में आसान होगा।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में कई कैटेगरी में भर्ती होती है इनमें आरक्षी पुलिस, आरक्षी पीएसी, आरक्षी घुड़सवार, फायरमैन, महिला बटालियन, विशेष सुरक्षा बल और नागरिक पुलिस के पद शामिल होते हैं। अब इनकी सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे। साथ ही साथ इन पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में भी तीन साल की छूट मिलेगी। इन सभी पदों पर 20 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे। यह आरक्षण क्षैतिज रहेगा। इसका मतलब है कि जो अग्निवीर जिस श्रेणी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आदि से आते हैं, उन्हें उसी श्रेणी का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि देश की तीनों सेनाओं में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 30 से 40 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है। इसके अलावा उनको जोखिम और कठिनाई भत्ता भी मिलता है। साथ ही सेवा निधि अंशदायी पैकेज में अग्निवीर हर महीने मिलने वाली परिलब्धियों का 30 फीसदी अंशदान करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!