Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Jul, 2025 09:58 AM

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक चौंकाने वाला धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू ब्राह्मण परिवार की बेटी का नाम बदलकर 'तैयबा खान' रख दिया गया। युवती के धर्म परिवर्तन के बाद उसका परिवार बेहद परेशान है। उसकी मां और भाई ने...
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक चौंकाने वाला धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू ब्राह्मण परिवार की बेटी का नाम बदलकर 'तैयबा खान' रख दिया गया। युवती के धर्म परिवर्तन के बाद उसका परिवार बेहद परेशान है। उसकी मां और भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो
मां का दर्द —'बेटी का हुआ ब्रेनवॉश, समझाने पर भी नहीं मानी'
पीड़ित युवती की मां ने रोते हुए बताया कि बेटी का इस हद तक ब्रेनवॉश किया गया कि पूरा परिवार उसे समझाने में लगा रहा, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुई। यहां तक कि युवती के दादा ने भी उसके पैरों में गिरकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं मानी।
भाई ने बताया लव ट्रैप में फंसने की कहानी— 'भाई-बहन का रिश्ता भी भूली'
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन को 3 मई को पास की मुस्लिम बस्ती का युवक तारिक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसे बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित एक मस्जिद में ले जाकर धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसका नाम 'तैयबा खान' रख दिया गया। इसके बाद तारिक ने उससे निकाह कर लिया। परिजनों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तारिक, अनस और रईस को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन कुछ ही दिनों में तीनों आरोपी जमानत पर रिहा हो गए।
छांगुर गैंग का नेटवर्क, धर्मांतरण रैकेट का शक
युवती के भाई का आरोप है कि यह सिर्फ एक लव अफेयर का मामला नहीं, बल्कि इसमें ‘छांगुर गैंग’ का बड़ा हाथ है। इस गैंग से जुड़े लोग लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर करते हैं। इस गैंग में अनस और जीशान जैसे युवक शामिल हैं, जिनका काम लड़कियों को बहकाना, गाड़ियां और पैसे की व्यवस्था करना और फिर मस्जिद में ले जाकर धर्म परिवर्तन कराना है।
'लव ट्रैप गैंग' चलाते हैं — कई जिलों में फैला नेटवर्क
परिवार का कहना है कि यह गैंग सिर्फ बहराइच में ही नहीं, बल्कि गोंडा, बाराबंकी और बलरामपुर जैसे जिलों में भी सक्रिय है। ये लोग पहले हिंदू नामों से फर्जी आईडी बनाते हैं, फिर सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों के नजदीक आते हैं और बाद में उन्हें शादी और धर्मांतरण के जाल में फंसा लेते हैं। बताया गया है कि बस्ती का एक मौलवी भी इस गिरोह में शामिल है।
परिजनों को बहन की सुरक्षा पर शक
परिवार का यह भी आरोप है कि युवती अब सुरक्षित नहीं है। उन्हें आशंका है कि आरोपियों ने उसे कहीं बेच दिया है या भविष्य में ऐसा कर सकते हैं। परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से अपील की है कि छांगुर गैंग और इससे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
युवती ने अदालत में कहा: मैंने अपनी मर्जी से धर्म बदला और निकाह किया
पुलिस के अनुसार, युवती बालिग है और उसने कोर्ट में बयान दिया है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला और निकाह किया। अदालत ने इसे स्वीकारते हुए युवती को अयोध्या नारी निकेतन से रिहा करने का आदेश दिया और कहा कि वह जहां चाहे, वहां रह सकती है।