Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Jul, 2025 08:26 AM

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक टीवी डिबेट शो के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और मौलाना रशीद के बीच हुई झड़प ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। डिबेट खत्म होते ही जैसे ही मौलाना रशीद स्टूडियो से बाहर निकले, सपा के कुछ नेताओं ने...
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक टीवी डिबेट शो के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और मौलाना रशीद के बीच हुई झड़प ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। डिबेट खत्म होते ही जैसे ही मौलाना रशीद स्टूडियो से बाहर निकले, सपा के कुछ नेताओं ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किसने मारा थप्पड़?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के गौतम नगर छात्र सभा अध्यक्ष मोहित नागर, प्रदेश सचिव (अधिवक्ता सभा) श्याम सिंह भाटी और छात्र सभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी ने मौलाना रशीद को थप्पड़ मारा। घटना डिबेट शो के तुरंत बाद की है।
क्या थी वजह?
सपा नेताओं का आरोप है कि डिबेट के दौरान मौलाना रशीद ने सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की। नेताओं ने बताया कि उन्होंने मौलाना से कई बार माफी मांगने को कहा, लेकिन जब वह नहीं माने तो गुस्से में थप्पड़ मार दिया गया। उनका कहना था कि डिंपल यादव सादगी से जीवन जीती हैं और उन पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
मौलाना के पास था केस से जुड़ा कागज
घटना के वक्त मौलाना रशीद के हाथ में डिंपल यादव के खिलाफ दर्ज केस से जुड़े कुछ कागजात भी थे, जिन्हें गुस्साए नेताओं ने फाड़ दिया। वहीं फिलहाल समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यानी हाईकमान की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।