Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jul, 2025 12:35 AM

उत्तर प्रदेश में पिछले 6 दिनों से लगातार जारी अलग-अलग जनपदों में जोनवार हुई कार्यशालाओं के विषय में बोलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उप्र अविनाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन सृजन सिर्फ कार्यकारिणी गठित करने के लिए नहीं हो रहा है...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पिछले 6 दिनों से लगातार जारी अलग-अलग जनपदों में जोनवार हुई कार्यशालाओं के विषय में बोलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उप्र अविनाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन सृजन सिर्फ कार्यकारिणी गठित करने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि यह एक ऐसा प्रदेश व्यापी अभियान है, जिसका लक्ष्य 2027 का विधानसभा चुनाव है। हम आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे और इन्हीं चुनावों में 2027 के रण का बिगुल फूंक देंगे।
16 जुलाई से पश्चिम जोन के जनपद मेरठ से शुरू हुई बैठक
संगठन सृजन अभियान की चौथी समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई। 16 जुलाई से पश्चिम जोन के जनपद मेरठ से शुरू हुई यह बैठकें 17 जुलाई को ब्रज जोन के जनपद अलीगढ़, बुंदेलखंड जोन के जनपद झाँसी, प्रयाग जोन के जनपद प्रयागराज, पूर्वांचल जोन के जनपद गोरखपुर होते हुए आज अवध जोन के जनपद लखनऊ में संपन्न हुई। लखनऊ में बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जृन खड़गे के जन्मदिन के पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उप्र अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केक काटकर मनाया तथा उपस्थित कांग्रेसियों को बधाई दी।
...वोट की चोट से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को बिजली कटौती, बढ़ी दरों और खाद की किल्लत के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के 75 जिलों, तहसीलों और ब्लॉकों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता का आक्रोश चरम पर है। वह समय दूर नहीं जब लोग वोट की चोट से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। संगठन सृजन अभियान के माध्यम से जमीनी स्तर पर मजबूत कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं। जो 2027 में बदलाव के प्रमुख कारक बनेंगे।