Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Sep, 2019 12:15 PM

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक आज अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में आजम खा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आजम खा पर जितनी भी कार्यवाही हो रही है वो बहुत कम है।
कन्नौज: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक आज अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में आजम खा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आजम खा पर जितनी भी कार्यवाही हो रही है वो बहुत कम है। आजम खा ने सत्ता का खूब दुरुप्रयोग कर गरीबों की जमीनों पर कब्ज़ा किया। आजम खां दुश्चरित्र आदमी है आजम खां जैसे गुंडों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने कहा कि जो दंगे हुए हैं उसमें आजम खान का ही हाथ है।
आर्थिक मंदी पर बोलते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि ये हिंदुस्तान का सौभाग्य है कि उनके पास नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री है। पुरे विश्व में आर्थिक मंदी के कारण इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। लेकिन जिस तरीके से इसपर सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है वह प्रशंसनीय है। आने वाले बहुत दिनों तक इस वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर नहीं पड़ेगा।