'एयरफोर्स इंजीनियर' की हत्या मामले में हुए चौंकाने वाले खुलासे, मां-बाप भी हत्याकांड में शामिल, वारदात की वजह और तरीका उड़ा देगा होश

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Apr, 2025 01:31 PM

the son of a sweeper had brutally murdered an air force engineer

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र की 'एयरफोर्स कॉलोनी' में शनिवार तड़के अपने आधिकारिक आवास पर सोते समय भारतीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या करने के दो दिन बाद आरोपी और उसके माता-पिता को पुलिस ने...

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र की 'एयरफोर्स कॉलोनी' में शनिवार तड़के अपने आधिकारिक आवास पर सोते समय भारतीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या करने के दो दिन बाद आरोपी और उसके माता-पिता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद 
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डाक्टर अजय पाल ने बताया कि वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी को सोमवार को भरेठा मोड़ मरिया डीह जाने वाली सड़क के पास गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल, एक कारतूस, एक अवैध तमंचा और चार अवैध कारतूस बरामद किए गए। 

बड़े भाई की जमानत के लिए माता-पिता संग की हत्या 
अपर पुलिस आयुक्त पाल के अनुसार पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उसके पिता शिवकुमार पासी और माता सुनीता देवी ‘एयरफोर्स' परिसर के भीतर ही अधिकारियों के यहां घरेलू कार्य करते हैं। उसका बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशाम्बी में बंद है। जिसकी जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी के चलते सौरभ ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की जमानत के पैसों का इंतजाम करने के लिए 51 वर्षीय सिविल इंजीनियर एस.एन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी।  

आरोपी ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सौरभ ने अपने बड़े भाई के पेशी के दिन अपने माता-पिता के साथ मिलकर एस एन मिश्रा के घर में चोरी/लूट की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि घटना के दिन आरोपी पिस्तौल और अन्य सामग्री लेकर ‘एयरफोर्स स्टेशन' के भीतर उसकी दीवार से सटे पेड़ के सहारे घुसा। मिश्रा के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास किया, लेकिन घर के लोग जाग गए। पाल के अनुसार जब अंदर से शोर मचाने की आवाज आई तो आरोपी ने गोली चला दी और मौके से भाग निकला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

169/8

20.0

Gujarat Titans

52/1

7.0

Gujarat Titans need 118 runs to win from 13.0 overs

RR 8.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!