यूपी की सरकार बदले की भावना से कर रही कामः अखिलेश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Sep, 2019 05:23 PM

the government of up is working in a spirit of revenge akhilesh

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरका...

लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रामपुर जाते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूल कर रही है। अखिलेश ने कहा कि सपा इसके खिलाफ जल्दी ही साइकिल चलाएगी।

बता दें कि आजम खां के समर्थन के लिए अखिलेश यादव रामपुर आएंगे। उनके शहर में पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। अखिलेश आजम खान के रिजॉर्ट में रुकने की जिद पर अड़े रहे, जबकि प्रशासन ने उन्हें पत्र लिखकर ऐसा न करने को कहा है। प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उनके रुकने का इंतजाम किया गया है, लेकिन अखिलेश ने वहां ठहरने से इनकार कर दिया है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!