Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2022 06:21 PM

पूर्व शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी प्रतिभा श्रीवास्तव(50) की संदिग्ध हालत में बाथरूम में पड़ा शव मिला। मामले की जानकारी तब हुई जब मृतका के बहनोई राजेंद्र श्रीवास्तव ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। फिर उन्होंने किसी...
लखनऊ: पूर्व शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी प्रतिभा श्रीवास्तव(50) की संदिग्ध हालत में बाथरूम में पड़ा शव मिला। मामले की जानकारी तब हुई जब मृतका के बहनोई राजेंद्र श्रीवास्तव ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। फिर उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका आशंका जाताई। उन्होंने मकान पर जा कर देखा तो अन्दर से गेट बंद था। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला तोड़ा। अन्दर जाकर देखा वो मृत अवस्था में बाथरुम में पड़ी थी।
मृतका के बहनोई राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह परिवार संग महानगर इलाके में रहते हैं। राजेंद्र ने बताया कि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव उनके ससुर हैं। पिछले वर्ष उनका निधन हो गया था। मूलरूप से जौनपुर निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव 1991 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद से ही वो घर में अकेली रहती थी। उनकी पत्नी दो दिन पहले कॉल की थी लेकिन उनका फोन नहीं उठा। उन्होंने बताया कि जब दूसरे दिन भी फोन नहीं उठा तो गोमतीनगर के विपुल खंड स्थित आवास पहुंचे फिर देखा कि दरवाजा अन्दर से बंद था। काफी देर के बाद दरवाजा तोड़ कर अन्दर पहुचे तो देखा कि उनका शव बाथरूम में पड़ा था। पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी।