Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 07:37 AM

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना चंदपा क्षेत्र के अल्लेपुर चुरसेन गांव में रहने वाली 3 बच्चों की मां गांव के ही 14 वर्षीय किशोर के साथ फरार हो गई। यह घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है, जिसने...
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना चंदपा क्षेत्र के अल्लेपुर चुरसेन गांव में रहने वाली 3 बच्चों की मां गांव के ही 14 वर्षीय किशोर के साथ फरार हो गई। यह घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
अलीगढ़ की रहने वाली है महिला
जानकारी के अनुसार, फरार महिला का नाम पूनम है, जो अलीगढ़ जिले के जलाली क्षेत्र की रहने वाली है। पूनम अपने तीन बच्चों में से एक को साथ लेकर, जबकि दो बच्चों को पीछे छोड़कर फरार हुई है।
रिश्तेदारी में आई थी, नजदीकियां बढ़ीं
पूनम गांव के रहने वाले राजेंद्र के घर अक्सर आया-जाया करती थी, क्योंकि यही उसकी बेटी की ससुराल है। राजेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान पूनम की नजदीकियां उसके 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण से बढ़ गईं और वह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले गई।
पुलिस को दी शिकायत, तलाश जारी
राजेंद्र ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और चंदपा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूनम व किशोर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि वह गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।
पॉक्सो एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई
पुलिस ने पूनम के अलीगढ़ स्थित ससुराल और अन्य संभावित जगहों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए पुलिस का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस जानकारी नहीं मिलती तो पूनम के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में चर्चा का विषय बना मामला
यह मामला पूरे गांव और आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को यह जानकर हैरानी हो रही है कि एक विवाहित महिला अपने ही रिश्तेदार के नाबालिग बेटे को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को पूनम और लक्ष्मण के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचित करें।