गड्ढा खोदा, किस्मत चमकी! नाली की खुदाई में मिले बेशकीमती सोने के सिक्के, गांव में मचा हड़कंप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jul, 2025 07:02 AM

aligarh news precious gold coins found while digging a drain

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पानी निकासी के लिए नाली की खुदाई के दौरान पुराने सोने के सिक्के मिट्टी से निकल आए। खुदाई में अब तक करीब 11 सिक्के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों ने दावा किया है...

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पानी निकासी के लिए नाली की खुदाई के दौरान पुराने सोने के सिक्के मिट्टी से निकल आए। खुदाई में अब तक करीब 11 सिक्के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों ने दावा किया है कि और भी सिक्के लोगों ने मौके से उठा लिए और अपने घर ले गए।

चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे थे नाली, खुदाई में निकला 'खजाना'
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ के एक गांव की है, जहां स्थानीय लोगों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया था ताकि पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डाली जा सके। जब खुदाई शुरू हुई, तो एक गड्ढा खोदते समय अचानक चमकदार धातु के सिक्के दिखाई दिए। गांव के जमीर नाम के व्यक्ति ने बताया कि हम 5-6 घरों वालों ने मिलकर यह काम शुरू किया था। जैसे ही गड्ढा खोदा, हमें पहले 11 सोने के सिक्के मिले। इसके बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने खुद भी खुदाई शुरू कर दी।

अफरातफरी में जिसने जितने सिक्के पाए, लेकर भाग गया
खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। गांव वाले फावड़ा, बांस और हाथों से खुदाई में जुट गए। जिसने जहां और जितने सिक्के पाए, लेकर चलता बना। फैजान नाम के युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने मौके पर ही सिक्के छिपा लिए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, कुछ सिक्के किए जब्त
घटना की जानकारी मिलने पर क्वार्सी थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी की और लोगों से बरामद किए गए 11 सिक्कों को सील कर थाने में जमा कर दिया। हालांकि, गांव में चर्चा है कि कई सिक्के लोगों ने छुपा लिए हैं और पुलिस को नहीं सौंपे। एसएचओ ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति सिक्के अपने पास रखे हुए है, वह खुद आकर थाने में जमा करवा दे, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उर्दू लिखावट वाले सिक्के, हो सकते हैं ऐतिहासिक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद कुछ सिक्कों पर उर्दू में लिखावट पाई गई है और कुछ पर इस्लामिक कलमा भी लिखा हुआ है। गांव के निवासी प्रवीन तोमर ने बताया कि सिक्के भले ही भारी नहीं थे, लेकिन देखने से शुद्ध सोने के लग रहे थे। कुछ लोगों का मानना है कि यह सिक्के मुगल काल या नवाबों के दौर के हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है, ताकि सिक्कों की ऐतिहासिकता और वैधता की जांच की जा सके।

चांदी का सिक्का, सुरमादानी और धातु की ईंट भी मिली
पुलिस को मौके से सोने के अलावा चांदी का एक सिक्का, सुरमा दानी और लगभग 250 ग्राम वजनी धातु की ईंट जैसी वस्तुएं भी मिली हैं। इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

जमीन सरकारी नहीं, आबादी क्षेत्र की थी
जानकारी के मुताबिक खुदाई करवा रहा व्यक्ति नीरज, गांव महेशपुर निवासी मनवीर सिंह का बेटा है। वह गांव के ही कुछ मजदूरों को साथ लेकर पाइप लाइन का काम करवा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जमीन सरकारी नहीं, बल्कि आबादी क्षेत्र की थी और वहां लोग कई दशकों से रह रहे हैं।

पुलिस कर रही है जांच, प्रधान ने की पुष्टि
गांव के प्रधान सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी चीजें बरामद हुई हैं, उन्हें सरकारी प्रक्रिया के तहत जमा कराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में जनरल डायरी दर्ज कर ली है और पूरी जांच पुरातत्व विभाग के सहयोग से आगे बढ़ाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!