Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2025 07:22 PM

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र में...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र में चिलकहर-टीकादेवरी मार्ग पर सहदेश और मटिंही गांव के बीच गुप्तेश्वर नाथ यादव (55) की एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चिलकहर क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के गुप्तेश्वर नाथ यादव शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर बढ़वलिया में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे थे कि तभी रास्ते में यह घटना हो गई।
उभांव थाना क्षेत्र के गौरीताल घोसा गांव के एक मंदिर के निकट शुक्रवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें सत्येन्द्र राजभर (18) एवं रवि राजभर (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सत्येन्द्र की उपचार के दौरान देर रात्रि मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।