Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2023 12:49 PM

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के दस महीने पुराने मामले में आरोपी एक युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के दस महीने पुराने मामले में आरोपी एक युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उसे 56 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी इसी साल आठ जनवरी को लापता हो गई थी।

पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार
इस घटना के समय किशोरी पढ़ने के लिए कोचिंग गई हुई थी। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और मामले में जांच शुरु कर दी। छानबीन के दौरान बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के हरपुर के निवासी हर्ष कमल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया।

कोर्ट ने आरोपी को दी सजा
पुलिस ने बताया कि किशोरी ने अपने बयान में कहा था कि हर्ष कमल सिंह ने उसे अगवा करके उससे बलात्कार किया था। उसके बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में विशेष न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 56 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में बदला मौसम का मिजाज; बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड, अगले तीन दिनों तक बारिश रहेगी जारी
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने है। ठंड बढ़ने लगी है और सुबह-शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। आज सुबह से ही कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश ने ठंड तो बढ़ा दी है, लेकिन अभी तक लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं दिला पाई। लोग अभी भी प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दो तीन दिनों में कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी।