Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2023 12:14 PM

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने है। ठंड बढ़ने लगी है और सुबह-शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। आज सुबह से ही कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश ने ठंड तो बढ़ा...
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने है। ठंड बढ़ने लगी है और सुबह-शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। आज सुबह से ही कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश ने ठंड तो बढ़ा दी है, लेकिन अभी तक लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं दिला पाई। लोग अभी भी प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दो तीन दिनों में कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। कई इलाकों में बादल छाए हुए है और ठंडी हवाएं चल रही है। विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें...
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुई सुरक्षा समिति की बैठक, सुरक्षा के लिए खास प्लान तैयार
मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक यूपी के प्रतिष्ठित मंदिरों में रामचरितमानस का होगा पाठ: जयवीर सिंह

प्रदेश में वायु प्रदूषण की बात करें तो अभी तक लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। आज यानी गुरुवार को नोएडा सेक्टर-125 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 312, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क फेज-5 का एक्यूआई 338 रिकॉर्ड किया गया है। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। जबकि गाजियाबाद में लोनी का एक्यूआई 363 रहा। इसके अलावा बुलंदशहर का एक्यूआई 287, लखनऊ के लालबाग का एक्यूआई 321 रहा, जो बेहद खतरनाक स्तर पर है। वहीं, मेरठ में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।