Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jan, 2023 04:35 PM

Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान परिषद (Legislative Assembly) में शिक्षक विधायक (teacher legislator) के चयन के लिए होने जा रहे निर्वाचन (election) से पहले इलाहाबाद-झांसी सीट (Allahabad-Jhansi seat) पर एक बड़ी उठापटक...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान परिषद (Legislative Assembly) में शिक्षक विधायक (teacher legislator) के चयन के लिए होने जा रहे निर्वाचन (election) से पहले इलाहाबाद-झांसी सीट (Allahabad-Jhansi seat) पर एक बड़ी उठापटक (commotion) के तौर पर वित्त विहीन शिक्षक संघ (teachers association without finance) के नेता अशोक राठौर ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल होने के का फैसला किया है।
शिक्षकों के सम्मान में किया है यह फैसला-राठौर
बता दें कि वित्त विहीन शिक्षक संघ (teachers association without finance) के जाने माने नेता अशोक राठौर के भाजपा में शामिल होने से इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. बाबूलाल तिवारी की जीत की संभावनाओं को नया बल मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। शिक्षक नेता लंबे समय से शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए लगातार संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक सदन में शिक्षकों के प्रतिनिधियों से निराशा हाथ लगने के बाद वित्त विहीन शिक्षक संघ के नेता ने भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad News: 17 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए JE ने ली थी 1 लाख की रिश्वत! एंटी करप्शन यूनिट ने रंगे हाथों दबोचा
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा करने वाले राठौर ने कहा कि, उन्होंने शिक्षकों के सम्मान में यह फैसला किया है। वह शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा होने पर शिक्षकों का सम्मान बरकरार रखने का आश्वासन पर भाजपा की सदस्यता ली है।
बाबूलाल तिवारी भारी मतों से विजयी होंगे- क्षेत्रीय अध्यक्ष
शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर अपने साथ बीएल भास्कर ,तुलसीराम अशोक कुमार कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह भदोरिया ,दीपेंद्र प्रताप सिंह, शरद राठौर ,रविंद्र कुमार, प्रदीप राठौर कुलदीप सिंह ,राजू कुशवाहा ,मनीष ,विवेक प्रताप सिंह आदि दर्जनों शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः Mathura News: युवक ने थिनौल डालकर की स्ट्रीट डॉग को जलाने की कोशिश, पूछताछ में बताई क्रूरता की वजह
एमएलसी शिक्षक चुनाव (mlc teacher election) में इलाहाबाद-झांसी सीट पर इस बड़े बदलाव का गवाह बनने के क्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी संजय राय , सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा और जमुना कुशवाह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल तिवारी भारी मतों से विजयी होंगे।

प्रदेश सरकार शिक्षकों को लेकर काफी गंभीर है- संजय राय
इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी संजय राय ने कहा की प्रदेश सरकार शिक्षकों को लेकर काफी गंभीर है और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर योजना तैयार हो रही है। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. तिवारी की स्थिति धीरे धीरे मजबूत होती दिखाई दे रही है। पहले पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय नेता नरेंद्र पस्तार और स्ववित्तपोषित एसोसिएशन के श्रवण द्विवेदी के भी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आगे आ चुके हैं।