Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 May, 2025 10:11 AM

Lucknow News: लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को यानी आज (12 मई) इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। यह याचिका लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले को रद्द कराने के लिए दाखिल .....
Lucknow News: लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को यानी आज (12 मई) इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। यह याचिका लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले को रद्द कराने के लिए दाखिल की गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेहा सिंह राठौर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट साझा किए थे, जिनमें उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन पोस्ट्स के बाद लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर नेहा के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने मांगा था समय
बताया जा रहा है कि इस मामले की पिछली सुनवाई बीते मंगलवार को हुई थी, जिसमें राज्य सरकार ने अपने पक्ष में साक्ष्य पेश करने के लिए समय मांगा था। अदालत की 2 सदस्यीय पीठ न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति बी.आर. सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख निर्धारित की थी।
नेहा ने एफआईआर को बताया बेबुनियाद
उल्लेखनीय है कि एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि नेहा सिंह राठौर की पोस्ट्स विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाती हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करती हैं। गायिका ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए अदालत से एफआईआर रद्द करने की अपील की है। अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं कि वह इस संवेदनशील मामले में क्या रुख अपनाता है।