Edited By Ramkesh,Updated: 09 May, 2025 12:37 PM

पाकिस्तान से तनाव के बीच क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण ही 8 मई (बुधवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का...
लखनऊ: पाकिस्तान से तनाव के बीच क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण ही 8 मई (बुधवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जा रहा था। खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर लाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की थी।