Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Sep, 2023 11:56 AM

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाइवे पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। जब लोगों को इस बात का पता चला तो राहगीर और स्थानीय निवासी बोतल, बाल्टी, मग जो भी चीज हाथ लगी उसी में दूध भरकर मौके से फरार हो गए। घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र...
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाइवे पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। जब लोगों को इस बात का पता चला तो राहगीर और स्थानीय निवासी बोतल, बाल्टी, मग जो भी चीज हाथ लगी उसी में दूध भरकर मौके से फरार हो गए। घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास की बताई जा रही है।
सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास एक दूध से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भरा हुआ हजारों लीटर दूध सड़क पर फैलने लगा। टैंकर से बहते हुए दूध को देखते ही लोग बोतल , बाल्टी और अन्य बर्तनों में दूध भरने लगे। कुछ ही समय में पलटे टैंकर पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और टैंकर से दूध को बर्तनों में डालकर ले जाने लगे। जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को टैंकर से दूध भरने से रोका।
पलटे टैंकर से दूध लूटने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर किसी तरह सड़क पर पलटे टैंकर को सीधा करवाया। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने टैंकर से दूध निकालने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आपको बता दें कि बीते साल ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सामने आया था। जहां रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया था। टैंकर के पलटने की खबर लगते ही स्थानीय लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे और टैंकर से तेल भरकर फरार हो गए।