Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Mar, 2025 12:45 PM

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही आरोपी...
बरेली (जावेद खान) : बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी का चालान किया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ साल का बेटा मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है और रोहित व उसका बेटा उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं।
नर्सरी मालिक बोला- जान से मार दूंगा इसे
पिंटू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटे को बचाने की गुहार की तब नर्सरी मालिक ने कहा कि वह इस बच्चे का कत्ल कर देगा, यह रोज उनके फूल तोड़ता है। तब कुछ लोगों ने रोहित टंडन व उसके बेटे का बच्चे को पीटते हुए वीडियो बना लिया। पिंटू की ओर से नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बच्चे को पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित का चालान किया गया है।