धर्मेंद्र की मौत के 9 दिन बाद परिवार ने लिया ये बड़ा फैसला, अस्थियां लेकर ये कहां पहुंच गए सनी देओल? कारण जान रह जाएंगे दंग

Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Dec, 2025 12:42 PM

sunny deol reaches haridwar with dharmendra s ashes

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए सनी देओल परिवार के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। एक्टर के निधन के 9 दिन बाद उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है .....

UP Desk : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए सनी देओल परिवार के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। एक्टर के निधन के 9 दिन बाद उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है। 

हरिद्वार में सभी परिजन मिलकर वीपीआई घाट पर दिवंगत एक्टर की अस्थियों का विसर्जन कर दिया है। इस दौरान वीपीआई घाट पर अस्थियां विसर्जित करते समय घाट पर मौजूद श्रद्धालु, परिवार, करीबी मित्र और प्रशंसक धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार और फैंस के लिए यह समय बेहद भावुक और संवेदनशील है। 

परिवार ने मीडिया से बनाई दूरी 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा परिवार हरिद्वार पहुंच चुका था। सभी सदस्य एक होटल में ठहरे हैं और मीडिया से दूरी बनाई हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में अस्थि विसर्जन की तारीख 2 दिसंबर 2025 (मंगलवार) तय की गई थी लेकिन अब इसे आज यानी 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) कर दिया गया है। 

धर्मेंद्र ने गत 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा था।  उनके निधन से न सिर्फ एक्टर का पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया है बल्कि इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र की लंबी और समृद्ध फिल्मी यात्रा के कारण उनकी यादें हमेशा दर्शकों और फिल्म उद्योग में जीवित रहेंगी

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!