कानपुर में रफ्तार का कहर: स्टंटबाजों की जोरदार टक्कर से हवा में उड़ी छात्रा, दांत टूटे... शरीर छलनी और जिंदगी खत्म

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Nov, 2025 07:11 AM

student dies friend critical due to negligence of stuntmen at ganga barrage

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गंगा बैराज के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार में बाइक चला रहे स्टंटबाजों ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गंगा बैराज के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार में बाइक चला रहे स्टंटबाजों ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।

तेज रफ्तार ने ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक स्पोर्ट्स बाइक (आर15 मॉडल) पर करीब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेस लगा रहे थे। उसी समय सामने से भाविका गुप्ता और उसकी सहेली नेहा मिश्रा अपनी स्कूटी से लौट रही थीं। जैसे ही उन्होंने स्कूटी टी-प्वाइंट से मोड़ी, सामने से आई बाइक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और दोनों छात्राएं कई मीटर दूर तक घिसटती चली गईं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल
दोनों छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भाविका गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। नेहा मिश्रा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। हादसे में भाविका के जबड़े और हाथ-पैर टूट गए थे, जबकि उसके टूटे दांत सड़क पर बिखरे मिले।

भाविका थी इकलौती बेटी
भाविका गुप्ता डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी और अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पिता मनीष गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद भागा स्टंटबाज
टक्कर मारने के बाद स्टंटबाज अपनी बाइक वहीं छोड़कर अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बाइक जब्त कर ली।

इंस्टाग्राम से मिला सुराग
पुलिस जांच में पता चला कि हादसे में शामिल स्पोर्ट्स बाइक यामाहा आर15 थी। बाइक पर एक इंस्टाग्राम आईडी 'brijesh_nishad_r155m' लिखी मिली। जब भाविका के परिजनों ने यह आईडी सोशल मीडिया पर खोजी, तो उसके कमेंट्स में हादसे की जानकारी और आरोपी का नाम मिला। कमेंट में लिखा था – 'गंगा बैराज में एक्सीडेंट हुआ है, लड़कियों को मार दिया तूने…'। इससे स्पष्ट हुआ कि बाइक चलाने वाला युवक बृजेश निषाद था।

पुलिस ने दर्ज किया केस
भाविका के पिता मनीष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बृजेश निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!