Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Dec, 2023 01:22 PM

UP Politics: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की करारी हार हुई है। जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने...
UP Politics: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की करारी हार हुई है। जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस हार का असर इंडिया एलायंस पर नहीं होगा।

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कुछ कमियां रही होंगी, जिसकी वजह से ये नतीजे आए हैं। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हार का असर इंडिया एलायंस पर नहीं पड़ेगा, चुनाव रणनीति में जो कमियां हुई उन पर विचार करना चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा है।
ये भी पढ़ें....
- UP के रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित
- अखिल भारत हिन्दू महासभा 6 दिसंबर को करेंगे रामजन्म भूमि के कारसेवकों का पिंडदान
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा; काशी के 21 वैदिक ब्राह्मणों को सौंपी जिम्मेदारी, 18 जनवरी से शुरू होगा अनुष्ठान
बता दें कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे आए थे और 4 दिसंबर को मिजोरम के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में शानदार जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ तेलंगाना ही आया।