जिंदगी हार गई जाम से जंग: टक्कर से टूटी हड्डियां, घायल को चाहिए था इलाज... लेकिन मिला 3 घंटे का जाम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2025 01:22 PM

injured youth could not be taken to hospital due to traffic jam and died

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और राजमार्ग पर 3 घंटे तक जाम फंसे रहने की वजह से उसे वक्त पर उचित उपचार नहीं मिला और इस वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने...

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और राजमार्ग पर 3 घंटे तक जाम फंसे रहने की वजह से उसे वक्त पर उचित उपचार नहीं मिला और इस वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह जानकारी दी।

डंपर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, इलाज में हुई देरी से मौत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 10 निवासी पीयूष (28) मंगलवार सुबह लगभग 6.30 बजे बाइक से तपोभूमि जा रहा था, तभी छोटे पावर हाउस के पास राजमार्ग पर सामने से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। उनके मुताबिक, हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक चकनाचूर हो गई। उन्होंने बताया कि परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राजमार्ग पर जाम में फंसा निजी वाहन, 3 घंटे बाद इलाज में देरी से युवक की मौत
परिजनों के मुताबिक, राजमार्ग पर एक लोडिंग ट्रक के खराब होने कारण जाम लगा हुआ था और इस कारण घायल को ले जा रहा निजी वाहन लगभग 3 घंटे तक जाम में फंसा रहा, जिससे इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। वहीं, यातायात निरीक्षक (टीआई) अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक खराब होने से जाम लगा था, जिसकी जानकारी होते ही मौके पर यातायात व्यवस्था को सही करा दिया गया था। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!