गिरफ्तारी के बाद तुरंत रिहा हुए करणी सेना के सद्स्य, कल सपा सांसद के काफिले पर किए थे हमला

Edited By Imran,Updated: 28 Apr, 2025 01:59 PM

karni sena members were released immediately after their arrest

सपा राज्य सभा सांसद पर कल यानि रविवार को हमला हुआ था, जिसके आरोप में पुलिस ने करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन एक तरफ गिरफ्तार हुए और दूसरी तरफ छूट गए क्योंकि ,...

लखनऊ: सपा राज्य सभा सांसद पर कल यानि रविवार को हमला हुआ था, जिसके आरोप में पुलिस ने करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन एक तरफ गिरफ्तार हुए और दूसरी तरफ छूट गए क्योंकि , मुकदमे में कोई भी धारा 7 साल से ज्यादा सजा वाली नहीं थी, इसलिए SDM कोर्ट ने सभी को हाथों हाथ निजी मुचलके पर छोड़ दिया।

वहीं, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है। इसे लेकर सांसद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हमले के बाद कहा कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। बाबा के लोग अंधे हो गए हैं, कुछ भी कर रहे हैं। सरकार के इशारे पर ये सारा काम हो रहा है। एक वर्ग के लोग खुलेआम कुछ भी कर रहे हैं। सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले से इस बात का अंदेशा था कि मेरे ऊपर हमला किया जा सकता है उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जिस वजह से अपराधियों ने मेरे ऊपर जान लेवा हमला किया।

आप को बता दें कि मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी को लेकर निशाने पर आये समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ और दिल्ली के बीच गभाना टोल बूथ पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से टायर फेंके। इसकी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गये। इस घटना में सुमन बाल-बाल बच गये। अधिकारियों ने बताया कि सपा के राज्यसभा सदस्य का काफिला आगरा से बुलंदशहर के सुनहेरा गांव जा रहा था तभी गभाना टोल बूथ पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर टायर फेंके जिससे टोल प्लाजा पर धीमी गति से चल रहे कई वाहन आपस में टकरा गये और बड़ी संख्या में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!