1 करोड़ या जान! टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 06:43 AM

cricketer mohammed shami receives death threats via email

Amroha News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली और साथ ही उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज कर...

Amroha News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली और साथ ही उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज कर साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है।

राजपूत सिंधार आईडी से शमी को मिली धमकी, 1 करोड़ की फिरौती मांगी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनन्द ने बताया कि स्थानीय निवासी हसीब अहमद की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार रविवार को ‘राजपूत सिंधार' नाम की आईडी से एक ईमेल आया, जिसमें मोहम्मद शमी और ‘प्रभाकर' नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई।

पुलिस और साइबर विशेषज्ञ जांच में जुटे, शमी को सुरक्षा मुहैया
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों के साथ पुलिस काम कर रही हैं। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मोहम्मद शमी, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!