रंगबाजी पड़ी महंगीः सिपाहियों ने NCB का अधिकारी बनकर ट्रक मालिक को बनाया बंधक, 20 लाख की फिरौती मांगी

Edited By Ajay kumar,Updated: 31 Jan, 2023 07:48 PM

soldiers made truck owner hostage by posing as ncb officer

असम से सिगरेट भरकर ला रहे ट्रक चालक को दो सिपाहियों और दो युवकों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर रोक लिया। चालक को कांस्टेबल के कमरे में बंधक बनाकर ट्रक मालिक से 20 लाख रुपये की मांग की।

बिजनौर : असम से सिगरेट भरकर ला रहे ट्रक चालक को दो सिपाहियों और दो युवकों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर रोक लिया। चालक को कांस्टेबल के कमरे में बंधक बनाकर ट्रक मालिक से 20 लाख रुपये की मांग की। किसी तरह ट्रक चालक ने भागकर जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला
गत 27 जनवरी को ग्राम भीकनपुर मूढा, थाना डिडौली, जनपद अमरोहा  निवासी सालिम के ट्रक का चालक तारिक असोम से ट्रक में सिगरेट  भरकर ला रहा था। रास्ते में उससे दो  सिपाहियों व दो युवकों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर रोक लिया तथा ट्रक को किसी अज्ञात जगह खड़ा कराकर चालक को बंधक बनाकर ट्रक मालिक से 20 लाख रुपए की मांग की।

PunjabKesari

सुबह 7 बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाः एसपी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर नरेन्द्र गौड़ ने सोमवार को नूरपुर रोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास सड़क पर सुबह 7 बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने अपना नाम-पता  साजिद शाहिद व गुड्डू निवासी ग्राम लालपुर गंगपुर, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद, सोनू निवासी थाना कंकरखेडा मेरठ पीआरवी-डायल 112 बिजनौर तथा लोकेन्द्र निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, तैनाती थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर बताया। इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व चाकू व चार मोबाइल तथा एक डस्टर कार यूपी 14 बीएक्स 3803 बरामद की है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!