कभी क्रिकेट खेलने पर पिता से खाई थी मार, जानिए, 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह के स्ट्रगल की बेहद दिलचस्प कहानी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2023 03:15 PM

sixer king  rinku singh was beaten up by his father for playing cricket once

आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight Riders) को सनसनीखेज जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कभी क्रिकेट (Cricket)...

लखनऊ: आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight Riders) को सनसनीखेज जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कभी क्रिकेट (Cricket) खेलने के लिए अपने पिता (Father) से मार भी खानी पड़ी थी। बेहद गरीबी और अभाव के बीच संघर्ष कर इस मकाम तक पहुंचे रिंकू के परिवार के लिए उनकी यह उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है। रिंकू रविवार को आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी पांच गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला कर चर्चा में हैं। मगर करियर में यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था।

PunjabKesari

रिंकू सिंह के पिता खानचंद रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी का करते हैं काम
मिली जानकारी के मुताबिक, बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू के पिता खानचंद रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और अब भी वह इसी पेशे से जुड़े हैं। अपने बेटे के संघर्ष को याद करते हुए वह कहते हैं कि कई बार उन्होंने क्रिकेट खेलने पर रिंकू की पिटाई भी की थी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले खानचंद ने सोमवार को  एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैंने कई बार रिंकू की सिर्फ इसलिए पिटाई की कि वह क्रिकेट खेल कर अपना समय बर्बाद कर रहा था। वह ना तो पढ़ाई करता था और ना ही काम में मेरा हाथ बटाता था।उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रिंकू को बल्ला दिलवा सकते। ट्रेनिंग की बात तो बहुत दूर की है।

PunjabKesari

क्रिकेट के प्रति बेटे की लगन देखकर अक्सर भर आता था मन: पिता खानचंद
खानचंद ने बताया कि क्रिकेट के प्रति बेटे की लगन देखकर अक्सर उनका मन भर आता था लेकिन मुफलिसी के आगे वह बेबस थे। हालांकि रिंकू की खुशकिस्मती थी कि उसे क्रिकेट कोच मसूदउज्जफर अमीनी और क्रिकेट अकादमी संचालित करने वाले अर्जुन सिंह का साथ मिला। खानचंद कहते हैं कि इन दोनों ने रिंकू की हर तरह से मदद की और अपने करियर को संवारने के लिए उसकी खूब हौसला अफजाई भी की। आज हर तरफ उनके बेटे की कामयाबी के चर्चे हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रिंकू यहां पहुंच जाएगा। उसकी उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है। उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रिंकू सिंह के कोच रहे मसूदउज्जफर अमीनी को भरोसा है कि आने वाले वक्त में उनका शागिर्द भारतीय टीम के लिए खेलेगा।

PunjabKesari

रिंकू आक्रामक क्रिकेट खेलने के साथ-साथ बन सकता है  एक अच्छा टेस्ट बल्लेबाज: अमीनी
रिंकू के करियर के शुरुआती दौर में उन्हें क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले अमीनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेली गई सनसनीखेज पारी का जिक्र करते हुए कहा कि रिंकू की क्षमता को देखते हुए उनसे ऐसी पारी की उम्मीद करना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि और रिंकू ने जब आखिरी ओवर में शुरुआती दो छक्के मारे तभी कहीं ना कहीं उन्हें इस बात की उम्मीद जग गई थी कि उनका शागिर्द अपनी टीम को जीत दिला देगा क्योंकि वह बेहतरीन 'फिनिशर' है। अमीनी ने कहा कि रिंकू के अंदर 'एक्स फैक्टर' है जो उसे बहुत आगे लेकर जाएगा। उम्मीद है कि वह निश्चित रूप से एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेगा। उन्होंने कहा कि रिंकू आक्रामक क्रिकेट खेलने के साथ-साथ एक अच्छा टेस्ट बल्लेबाज भी बन सकता है क्योंकि उसके अंदर खेल के प्रारूप के हिसाब से खुद को ढालने की विलक्षण क्षमता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!