किसान नेता राकेश टिकैत पर लाठियों से हमला!, विरोध के दौरान सिर से गिरी पगड़ी

Edited By Ramkesh,Updated: 02 May, 2025 07:24 PM

farmer leader rakesh tikait attacked with sticks turban fell

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में...

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में पहुंच गए। जहां पर उनका हिंदू संगठन ने विरोध किया। यहां तक उनके साथ धक्का–मुक्की की गई उसके बाद उनके सिर से पगड़ी गिर गई।

हिंदू संगठन का आरोप है कि राकेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। हिंदू संगठन इस बयान से आक्रोशित थे। फिलहाल भारी विरोध को देखते हुए सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी तरह से बीच बचाव करके उन्हें सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाल लिया है। 

 

​हालांकि घटना के बार राकेश टिकैत ने बताया कि कुछ नए लोग नए हिंदू बने हैं। पहलगाम की घटना को भी कुछ लोग हिंदू मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे हिंदू होने पर कौन सवाल उठा सकता है। उन्होंने बिना नाम लिए ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये नागपुर वाले हिंदू हैं। जिन लोगों ने विरोध किया है हम उनके खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!