'थाने में नहीं लिखी जाती FIR, CMO के पास जाकर तहरीर दो', नवजात की मौत पर दरोगा साहब का गजब का ज्ञान, Video Viral

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Apr, 2025 12:08 PM

fir is not registered in police station go to cmo and file a complaint

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवजात की मौत पर बवाल हुआ और परिजनों ने सम्बंधित डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया तो मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित को गजब का ज्ञान दे दिया.....

हरदोई (मनोज तिवारी) : उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवजात की मौत पर बवाल हुआ और परिजनों ने सम्बंधित डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया तो मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित को गजब का ज्ञान दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमे थाने पर नहीं लिखे जाते हैं। मुकदमा लिखाना है तो CMO को तहरीर दो। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ऑपरेशन के कुछ समय बाद हुई नवजात की मौत
कछौना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद हंगामे का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया था।दरअसल आदित्य अवस्थी निवासी पूरा मजरा लोनहरा थाना कछौना की पत्नी खुशबू अवस्थी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन 
कार्यवाई न होने का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने नवजात के शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे कछौना थाने के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने पीड़ितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, तो थानेदार ने कथित तौर पर कहा, "एफआईआर थाने पर नहीं होती है, सीएमओ के पास जाइए, उनको तहरीर दीजिए जाकर।" थानेदार और पीड़ित परिवार के बीच की यह बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।फिलहाल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले  में मौन साध रखा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!