Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Apr, 2025 12:39 PM

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अबैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवा लिया...
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अबैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवा लिया। प्रेमी से शादी रचाने के बाद महिला अपने बच्चों को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, समीर जाटव (35) केरल में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। उसकी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे थे। पत्नी मीरा दो बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी। होली पर जब समीर घर आया था तो पत्नी ने कहा कि उसका उसके परिवार वालों के साथ विवाद होता है। उसने अलग रहने की बात कही और मैनपुरी में किराए पर कमरा ले लिया। 30 मार्च को समीर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए और वापस नहीं लौटा। समीर की काफी दिनों तक तलाश करने के बाद उनकी भाभी राधा ने देवरानी मीरा पर प्रेमी रिंकू चौहान के साथ मिलकर हत्या कराने का शक जताया और पुलिस को शिकायत की।
पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया मामला
समीर की भाभी ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद 10 अप्रैल को एसपी से शिकायत करने पर गुमशुदगी दर्ज हुई। हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मीरा उसके प्रेमी रिंकू और पति समीर के मोबाइल की लोकेशन 31 मार्च की रात हाथरस में मिली। जब हाथरस पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि एक अप्रैल को एक लावारिस शव मिला था। तीन दिन तक शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार करवा दिया।
हत्या के बाद दोनों ने रचाई शादी
समीर के परिवार वालों ने समीर की हत्या के लिए उसकी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी रिंकू को पकड़ लिया है और पत्नी मीरा और आरोपी नीलेश की तलाश की जा रही है। जांच में पता चला कि आरोपी मीरा ने प्रेमी रिंकू और उसके मौसेरे भाई नीलेश संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर रिंकू के साथ शादी कर ली। इसके बाद वो अपने बच्चों को ससुराल में छोड़कर फरार हो गई। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।