चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति की शिकायत पर पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Apr, 2025 08:08 PM

mother of four children absconded with her lover

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके चार छोटे बच्चे घर पर ही रह गए। महिला जाते समय घर से लाखों रुपये के जेवर और 80 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई।

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके चार छोटे बच्चे घर पर ही रह गए। महिला जाते समय घर से लाखों रुपये के जेवर और 80 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई।

पति ने पुलिस में दी शिकायत
गिलौला थाना क्षेत्र के कामलाभारी खड़ेला गांव निवासी वासुदेव ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले प्रेमी राजेश के साथ भाग गई। वासुदेव का आरोप है कि उसकी पत्नी ने घर में रखे गहने और नगदी भी साथ ले ली। जब उसने पुलिस से शिकायत की, तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे डराना शुरू कर दिया।

धमकी में मेरठ जैसी वारदात की बात
पीड़ित पति ने बताया कि उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मेरठ की तर्ज पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने एक नीले ड्रम का भी जिक्र करते हुए धमकी दी कि "तुझे भी ऐसे ही खत्म कर देंगे।"

पुलिस कर रही जांच
वासुदेव की शिकायत पर गिलौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला और उसका प्रेमी फरार हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!