Edited By Ramkesh,Updated: 24 Aug, 2024 06:56 PM
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कहीं भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया तो कहीं पर दही हांडी प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
देवबंद, (सेठी): भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कहीं भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया तो कहीं पर दही हांडी प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने मटकी फोडकर दही हांडी प्रतियोगिता जीती। छात्राओं ने भगवान कृष्ण का नटखट रूप धारण कर हांडी तोडकर सखाओं के माखन चुराया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भारतीय ही नहीं बल्कि समस्त संसार के प्राणियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मेपल्स एकेडमी में बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में लघु नाटिका प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण से जुड़ी घटनाओं को दर्शाया। छात्रों ने बांसुरी, मटकी, मुकुट एवं डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आते हैं।
ये भी पढ़ें:- श्रावण मास में 53.84 लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, सावन के अंतिम सोमवार को भी योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के ऊपर की पुष्प वर्षा
Varanasi News: देवाधिदेव के पवित्र मास श्रावण में 22 जुलाई से 29 दिन में 53.84 लाख से अधिक भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लिया। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को 1.64 लाख से अधिक भक्त पहुंचे बाबा के दर हाजिरी लगाई। रविवार की रात से ही काशी बाबा के रंग में रंगने लगी थी। अंतिम और 5वें सोमवार को काशी हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजती रही। काशी पुराधिपति का पांचवें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार एवं श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार हुआ। महादेव के भक्त बाबा के इस स्वरूप का दर्शन पाकर आनंदित हुए। सावन के अंतिम सोमवार को भी योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की।