Edited By Imran,Updated: 10 Jan, 2023 01:25 PM
#RichaRajpoot #ShivpalYadav #Akhilesh
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ट्विटर पर शुरू हुई जुबानी जंग अब और तेज हो गई है… अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप बीजेपी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ट्विटर पर शुरू हुई जुबानी जंग अब और तेज हो गई है… अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप बीजेपी नेता ऋचा राजपूत पर लगा था... अब इस मामले में शिवपाल सिंह यादव भी कूद पड़े हैं... पूरे मामले पर अब तक खामोश रहे शिवपाल यादव जब मैदान में कूदे तो सियासी भूचाल आ गया है...
पूरे मामले पर शिवपाल सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है... उन्होंने महाभारत के युद्ध की भाषा में चेतावनी देते हुए कहा कि "हम 99 बार तक देख रहे हैं, 99 पार हुआ उसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे... बीजेपी राजनीति में स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है... उन्होंने आगे कहा कि महिला बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए... इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऋचा राजपूत पर भी कानून जांच कर रहा है और उसी के तहत कार्रवाई होगी... जो भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो होगी... हालांकि अखिलेश यादव को अराजकता से बचना चाहिए... हम लगातार कानून के राज और विधि सम्मत कार्रवाई पर यकीन करते हैं... भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव परिवार वाद से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, आगे कुछ भी कर लें जनता साथ नहीं आएगी...
बता दें कि ये मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था... जिसके बाद अखिलेश यादव सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे.... समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद पुलिस मुख्यालय के बाहर हंगामा भी किया था.... जिसके बाद सपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने सपा सांसद और पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है और उनके खिलाफ गलत टिप्पणी की है.... सपा ने इस मामले में लखनऊ में केस भी दर्ज कराया है.