संभल हिंसा: मौन धरने पर बैठे कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता, राहुल ने कहा- संभल हिंसा की जिम्मेदार भाजपा सरकार!

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Nov, 2024 04:57 PM

sambhal violence congress leaders and workers sitting on silent dharna

संभल में हुई हिंसा के बाद से राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिसा शुरू हो गया है। रविवार को हुई हिंसा के बाद से लगातार राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। अब इस हिंसा के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता...

लखनऊ : संभल में हुई हिंसा के बाद से राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिसा शुरू हो गया है। रविवार को हुई हिंसा के बाद से लगातार राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। अब इस हिंसा के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर मौन रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं।  साथ ही कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। 

बता दें कि प्रदर्शन की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता मौन धरने पर बैठे। कांग्रेस ने मामले में राज्य सरकार पर पक्षपात पूर्ण रूप से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। 

'संभल हिंसा की जिम्मेदार भाजपा सरकार'
संभल हिंसा पर कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना - जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।'`    

'हिंदू-मुसलमान में दरार डाल रही भाजपा- राहुल गांधी'
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!