यूपी में खत्म होगा रोस्टर सिस्टम, हर घर को 24 घंटे बिजली देना लक्ष्य: एके शर्मा

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Oct, 2025 06:37 PM

roster to end in up aim is to provide

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) ने शनिवार को बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में करोड़ों की लागत से बनी विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला से विशेष बातचीत में अपने...

बरेली: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) ने शनिवार को बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में करोड़ों की लागत से बनी विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला से विशेष बातचीत में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, और उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।

मेरा लक्ष्य जनता की सुविधा और विकास 
पूर्व आईएएस अधिकारी रहे एके शर्मा ने कहा कि वे अफसर रहते हुए भी जनसेवा में थे और अब मंत्री बनकर भी उसी सेवा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य जनता की सुविधा और विकास के लिए काम करना है। पीएम मोदी का विजन दूरदर्शी है — उसका लाभ उत्तर प्रदेश को लगातार मिल रहा है।”

अब यूपी में नहीं रहेगा अंधेरा”- एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से सुधरी है। पहले जहां गांवों में पांच-सात दिन में एक बार बिजली आती थी, वहीं अब 20 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 17,000 करोड़ रुपये की आरडीएसएस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराया है, जिससे बिजली वितरण और आधारभूत संरचना को मजबूती मिली है। शर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य रोस्टर सिस्टम खत्म कर हर उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली देना है। आने वाले दो वर्षों में प्रदेश में जितना बिजली उत्पादन अब तक 70 वर्षों में हुआ था, उतना दोगुना उत्पादन करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”

 उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन में तेजी
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि तापीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कानपुर में पांच बड़ी बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिससे राज्य को 3,900 मेगावाट अतिरिक्त बिजली प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख नए मजरों को बिजली दी जा चुकी है और 20 मजरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।

 सबका साथ, सबका विकास पर सरकार प्रतिबद्ध
बरेली और संभल की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “किसी को पीड़ा देना हमारा उद्देश्य नहीं है, लेकिन समान कानून सब पर लागू होगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है और भविष्य बेहद उज्ज्वल है।”
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!