Road Accident: गोंडा में कार और पिकअप की जोरदार टक्कर; हादसे में दो लोगों की मौत, 3 घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Nov, 2024 03:20 PM

road accident heavy collision between

Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए...

Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मनकापुर-उतरौला मार्ग स्थित मरौचा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि अश्वनी कुमार मिश्र निवासी दतौली थाना रेहरा जनपद बलरामपुर बुधवार को कार से बच्चों के साथ ससुराल काजीदेवर थाना मोतीगंज मांगलिक कार्यक्रम में आए थे। रात में ससुराल से बच्चों के साथ वापस घर जा रहे थे, तभी मनकापुर-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास रेहरा की तरफ से आ रही पिकअप ने सामने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक रमाकांत वर्मा उर्फ जयसन निवासी-ग्वालियरग्रंट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर, सवार अश्वनी मिश्र, उनकी बेटी प्रज्ञा मिश्रा, प्रतिज्ञा मिश्रा व बेटा प्रियांशु घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने अश्वनी मिश्र को मृत घोषित कर दिया।
 
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बताया जा रहा है कि घायल प्रज्ञा, प्रतिज्ञा व प्रियांशु का उपचार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Mahakumbh: प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट, आसानी से मिल सकेगी ट्रेनों की जानकारी
मानवता की अमूर्त विरासत महाकुंभ 2025 प्रयागराजवासियों के लिए नई-नई सौगात लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर डबल इंजन की सरकार ने महाकुंभ को दिव्य-भव्य के साथ-साथ स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाने का लक्ष्य रखा है। इसे ध्यान में रख कर प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ में पहली बार मल्टी लैंगवेज एनाउनंसमेंट करने की व्यवस्था कर रहा है। इससे देश के विविध भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को उनकी भाषा में ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

​​​​​​​

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!