Road Accident: कंटेनर ने ट्रक को मारी भीषण टक्कर, बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Oct, 2025 10:32 AM

road accident container collides with truck 4 people

आगरा: यूपी के आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर आगरा से मथुरा की ओर जा रहे एक कंटेनर ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई...

आगरा: यूपी के आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर आगरा से मथुरा की ओर जा रहे एक कंटेनर ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला। 

जानिए कैसे हुआ हादसा
ये हादसा मथुरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता फ्लाईओवर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान उसने सामने से आ रहे कंटेनर को देख नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव 
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गाड़ी के मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला। सभी चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को हादसे की सूचना दी। वहीं, दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है।  

सीएम योगी ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में चार लोगों की हुई मृत्यु को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!